हमारे देश की जनता को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरंतर प्रयास करते हुए समय समय पर नई-नई योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। जिसके माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार के मौके उपलब्ध कराये जाते हैं। जिससे वे आत्म निर्भर व् सशक्त बन सकें। इसी प्रकार कुछ वर्ष पूर्व एक योजना संचालित की गयी, जिसका नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना है।
इस योजना की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी है। इस योजना की शुरुआत जुलाई 2015 में विश्व युवा कौशल के दिन की गयी थी। परन्तु इस योजना के अंतर्गत उन्हीं युवाओं को काम मिलेगा, जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं। सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू करने के लिए 12 हजार करोड़ रूपये के बजट की स्वीकृति भी प्रदान की गयी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का 4.0 संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) |
किसने लांच की | देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
योजना की शुरुआत कब हुई | 2023 में |
लाभार्थी | देश के शिक्षित बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | देश के युवाओं को विभिन्न कोर्स में ट्रेनिंग प्रदान करना |
ट्रेनिंग पाटनर्स की संख्या | 32,000 |
ट्रेनिंग के क्षेत्रों की संख्या | 40 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://pmkvyoffical.org/index.asp |
ईमेल आईडी | pmkvy@nsdcindia.org |
हेल्प लाइन नंम्बर | 08800055555, 1800-123-9626 |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
इस योजना के अंतर्गत देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को फूड प्रोसेसिंग, हेंडीक्राफ्ट, माइनिंग, लेदर टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म, आयरन एवं स्टील, जैसे लगभग 40 टेक्नोलॉजी क्षेत्रों की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। देश के शिक्षित बेरोजगार युवा अपनी इच्छानुसार जिस कोर्स में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, उसका चयन कर सकते हैं।
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक राज्य एवं शहरों में ट्रेनिंग सेंटर खुलवा दिए हैं। जिससे लाभार्थी को मुफ्त में ट्रेनिंग दी आएगी। इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना-2023 के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अगले 5 वर्षों के लिए उद्यमिता शिक्षा एवं ट्रेनिंग कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत इसलिए की है क्योंकि, देश में ऐसे काफी युवा नागरिक हैं, जो बेरोजगार हैं। और कुछ युवा आर्थिक रूप से संपन्न न होने के कारण ट्रेनिंग भी प्राप्त नहीं कर सकते हैं। ऐसे युवाओं को कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दिलाना है। साथ ही इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं के कौशल को विकसित कर भारत देश के विकास में बढ़ोत्तरी कराना है।
क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (2023)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 को फिर से शुरू किया जा रहा है। जिसका ऐलान केंद्र सरकार में वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने के दौरान किया गया। इस योजना के जरिये देश के लाखों युवकों को कौशल दिलाया जाएगा। इसके लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर भी खोले जायेंगे। जहां पर उचित तरीके से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने बताया कि, युवकों को उद्योग साझेदारी, उद्योग की आवश्यकताओं एवं रोजगार प्रशिक्षण के अलावां पाठ्यक्रमों के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस योजना को उचित तरीके से संचालित करने के लिए मेट्रोनिक्स, रोबोटिक्स, एआई, आईओटी, 3D एवं कोडिंग की तरह के आधुनिक कोर्स को शामिल किया जाएगा। साथ ही युवाओं को सॉफ्ट स्किल्स, ड्रेस एवं प्रिंटिंग के बारे में भी ट्रेनिंग दी जायेगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत देश के युवकों को ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए की गयी थी। इस योजना के तहत वर्ष 2020 तक 1 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था। इस योजना के अंतर्गत 3 महीने, 6 महीने एवं 1 वर्ष का पंजीकरण करवाया गया था। एवं ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया गया।
लाभार्थियों से इस ट्रेनिंग के लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया गया। सिर्फ उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ा। और उन्हें अपने आवेदन में बताना पड़ा कि, वो किस क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं। इसमें उन्हें सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना-2.0
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गयी थी। इस योजना का दुसरा चरण वर्ष 2016 से 2020 तक संचालित किया गया। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया। और उन्हें अनेक प्रकार के कौशल की जानकारी दी गयी।
इस योजना की शुरुआत इस वजह से की गयी कि, युवा वर्ग के लोग बेरोजगार न रहें। हर युवा व्यक्ति किसी न किसी रोजगार से जुड़ा रहे। जिससे उसकी आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाएँ। इसमें अलग-अलग सेक्टर के लिए प्रशिक्षण खोले गए। जहाँ उन युवाओं को उचित प्रशिक्षण दिया गया। जिससे वे अपने कौशल के आधार पर रोजगार कर सकें।
प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना की देखरेख संबंधित आवश्यक निर्देश
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की देखरेख से संबंधित आवश्यक निर्देश इस प्रकार है।
- प्रोजेक्ट जो अनुमति मिलने के बाद निर्धारित समयावधि में शुरू नहीं किये गए उनको निरस्त कर दिया जाएगा।
- यदि प्रोजेक्ट का संचालन सही तरीके से नहीं किया जाएगा, तो इस स्थिति में उनकों बंद भी किया जा सकता है, या फिर से शुरू किया जा सकता है।
- संचालित एजेंसी द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कराना अनिवार्य है।
- इस योजना की देखरेख में एसएसडीएम्, डीएसी एवं एनएसडीसी हिस्सा लेगा।
- एसपीआईए द्वारा प्रोजेक्ट के संचालन की देखरेख की जायेगी।
- प्रोजेक्ट बनने के पश्चात एसपीआईए द्वारा सभी लाभार्थियों को भर्ती किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के फायदे/विशेषताएं
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के फायदे/विशेषताएं इस प्रकार हैं।
- इस योजना का संचालन केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री आफ स्किल डेवलेपमेंट एन्ड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा किया जाता है।
- इस योजना का लाभ केवल भारतीय युवाओं को ही मिलेगा।
- इस योजना का लाभ हाईस्कूल या इंटर करने के पश्चात पढ़ाई छोड़ चुके बेरोजगार आवेदकों ही मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार प्रदान कराया जाता है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
- इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रानिक्स एवं हार्डवेयर, लेदर टेक्नोलॉजी, फर्नीचर एवं फिटिंग, कंस्ट्रक्शन, हैंडीक्राफ्ट जैसे लगभग 40 तकनीकी क्षेत्रों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत 150 से 300 घंटे तक का शार्ट टर्म प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही स्पेशल प्रोजेक्ट एवं आरपीएल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला प्रत्येक प्रशिक्षण निःशुल्क होगा। उसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले लाभार्थी का प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात उसे सार्टिफिकेट दिया जाएगा। और उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किये युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक्सीडेंटल बीमा भी प्रदान किया जाता है।
- एक्सीडेंट की स्थिति में इस बीमा के जरिये से 2 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं (मृत्यु या स्थाई विकलांगता होने पर)।
- यदि आवेदक कोर्स को पास नहीं कर पाता या फिर किसी वजह से कोर्स को पूरा नहीं कर पाता है, तो वह दोबारा से कोर्स कर सकता है।
- रिएसेसमेंट हेतु सिर्फ एक बार ही आवेदन किया जा सकता है।
- केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 वर्ष के लिए इस योजना के अंतर्गत उद्यमिता, शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है।
प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना किस प्रकार करती है काम
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के कार्य करने का तरीका इस प्रकार है।
- इस योजना से देश के युवाओं को जोड़ने के लिए सरकार ने अनेकों कंपनियों को इसका काम दिया है।
- यह टेलीकॉम कंपनियां मैसेज के जरिये इस योजना को सभी युवाओं तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत टेलीकॉम कंपनियां योजना से जुड़े युवाओं को मैसेज करके एक टोल फ्री नंबर देंगी। जिस पर आवेदक को मिस काल करना होता है।
- मिस काल करने के पश्चात आप आईवीआर सुविधा से जोड़ दिए जाएंगे।
- इसके बाद निर्देशानुसार अपनी समस्त जानकारी आवेदक को भेजनी होंगी।
- आवेदक द्वारा भेजी गयी जानकारी को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सिस्टम में सुरक्षित रख लिया जाएगा। जिससे उसका उपयोग कोई दुसरा न कर सके।
- यह जानकारी मिलने के पश्चात आवेदक को उसके निवास स्थान के निकट के प्रशिक्षण केंद्र से जोड़ दिया जाएगा।
प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के घटक
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के घटक इस प्रकार है।
- शार्ट टर्म ट्रेनिंग
- स्पेशल प्रोजेक्ट
- कंटिन्युअस मॉनिटरिंग
- रिकग्निशन आफ प्रियोर लर्निंग
- कौशल रोजगार मेला
- स्टैण्डर्ड राइम्स ब्रांडिंग एंड कम्युनिकेशन
- कंटिन्युअस मॉनिटरिंग
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कोर्स
प्रधानमंत्री विकास योजना में कोर्स की सूची इस प्रकार है।
- एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
- लाइफ साइंस कोर्स
- प्लम्बिंग कोर्स
- स्किल काउन्सिल फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी कोर्स
- माइनिंग कोर्स
- इलेक्ट्रानिक्स कोर्स
- कृषि कोर्स
- बीमा बैंकिंग तथा फाइनेन्स कोर्स
- सिक्योरिटी एंड सर्विस कोर्स
- परिधान कोर्स
- हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म कोर्स
- लिठेर कोर्स
- रबड़ कोर्स
- आईटी कोर्स
- रिटेल कोर्स
- निर्माण कोर्स
- जेम्स जवैलर्स कोर्स
- आयरन तथा स्टील कोर्स
- ग्रीन जॉब कोर्स
- फर्नीचर एवं फिटिंग कोर्स
- भूमिका स्वरुप व्यवस्था कोर्स
- ब्यूटी एन्ड वैलनेस कोर्स
- हेल्थ केयर कोर्स
- पावर इंडस्ट्री कोर्स
- फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
- मोटर वाहन कोर्स
- लॉजिस्टिक्स कोर्स
- टेक्सटाइल्स कोर्स
- टेलीकॉम कोर्स
- माल तथा पूंजी कोर्स
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पात्रता
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पात्रता इस प्रकार है।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के पात्र वही लोग होंगे, जिन्होंने हाईस्कूल या इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ दी हो।
- इस योजना के पात्र केवल वही लोग होंगे, जो बेरोजगार हैं ,जिनके पास आय का कोई जरिया नहीं है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक को हिंदी एवं अपनी क्षेत्रीय भाषा का उचित ज्ञान होना चाहिए।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए अनिवार्य दस्तावेज
प्रधानमंत्री कौशिक विकास योजना के लिए अनिवार्य दस्तावेज इस प्रकार हैं।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक के हाईस्कूल या इंटर का प्रमाण पत्र
- आवेदक के बैंक अकाउंट का विवरण
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में काउंसिलिंग
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में काउंसिलिंग इस प्रकार है।
- डोमेस्टिक वर्कर सेक्टर स्किल काउन्सिल
- एग्रीकल्चर सेक्टर स्किल काउन्सिल आफ इंडिया
- कैपिटल गुड्स स्किल काउन्सिल
- आटोमोटिव स्किल डेवलेपमेंट काउन्सिल
- ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउन्सिल
- इंडिया आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउन्सिल
- जेम्स एंड ज्वेलरी स्किल काउन्सिल आफ इंडिया
- हेल्थ केयर सेक्टर स्किल काउन्सिल
- फर्नीचर एंड फिटिंग स्किल काउन्सिल
- हैंडी क्राफ्ट एंड फिटिंग स्किल काउन्सिल आफ इंडिया
- टेक्सटाइल सेक्टर स्किल काउन्सिल
- मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल काउन्सिल
- टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउन्सिल
- इंडिया प्लम्बिंग स्किल काउंसलिंग
- पावर सेक्टर स्किल काउन्सिल
- रबर स्किल डेवलेपमेंट काउन्सिल
- स्पोर्ट्स सेक्टर स्किल काउन्सिल
- टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर स्किल काउन्सिल
- बीएफएसआई सेक्टर स्किल काउन्सिल
- अपैरल, मेडक ups एंड होम फिनिशिंग सेक्टर स्किल काउन्सिल
- कंस्ट्रक्शन स्किल डेवलेपमेंट काउन्सिल आफ इंडिया
- इलेक्ट्रानिक सेक्टर स्किल काउन्सिल
- फ़ूड इंडस्ट्री कैपेसिटी एंड स्किल इनिशिएटिव
- इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंट्स स्किल काउन्सिल
- आईटी सेक्टर स्किल काउन्सिल
- लेदर सेक्टर स्किल काउन्सिल
- लाइफ साइंसेज सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउन्सिल
- लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल डेवलेपमेंट काउन्सिल
- माइनिंग सेक्टर स्किल काउन्सिल आफ इंडिया
- रिटेलर्स एसोसिएशन स्किल काउन्सिल आफ इंडिया
- स्किल काउन्सिल फॉर ग्रीन जॉब्स
- स्किल काउन्सिल फॉर प्रसेंस विद डिसेबिलिटी
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (2023) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
जो अभ्यर्थी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (2023) में ऑनलाइन आवेदन कराना चाहते हैं। उनको कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना पडेगा, जो इस प्रकार हैं।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए सर्वप्रथम आवेदक को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करने के बाद आवेदक के समक्ष होम पेज ओपन हो जाएगा। जिस पर आवेदक को योजना का एक लिंक मिलेगा।
- आवेदक को इस लिंक पर क्लिक करना है। इस लिंक पर जैसे ही क्लिक करेंगे, स्क्रीन पर योजना ओपन हो जायेगी। यहां पर मेनू बार में सारी जानकारियां लिखी होंगी।
- इन सभी जानकारियों को आवेदक ध्यानपूर्वक पढ़ लें। क्योंकि इसी के अनुसार आवेदक को अपने रजिस्ट्रेशन का फ़ार्म भरना है।
- इन सब जानकारियों को पढ़ने के बाद सबसे नीचे आवेदक को skill india का विकल्प नजर आएगा। आवेदक को उस पर क्लिक करना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के समक्ष अगला पेज ओपन हो जाएगा। आवेदक को यहां पर स्टूडेंट या ट्रेनर जिस लिए भी रजिस्ट्रेशन करना है, उस विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के समक्ष रजिस्ट्रेशन फ़ार्म ओपन हो जाएगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फ़ार्म में आवेदक के बारे में पूछी गयी समस्त जानकारियां जैसे- बेसिक डिटेल्स, सेकेण्ड लोकेशन डिटेल्स, इत्यादि सही-सही दर्ज करनी होंगी।
- इस फ़ार्म को भरने के बाद आवेदक को अपने दस्तावेज इसमें अपलोड कर देने होंगे। इसके बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- रजिस्ट्रेशन फ़ार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आवेदक को लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के लिए आवेदक को लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष लॉगिन फ़ार्म ओपन हो जाएगा। इस फ़ार्म में आवेदक को यूजर नेम एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आवेदक का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्लेसमेंट डाटा सर्च करने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में (PMKVY) में प्लेसमेंट डाटा सर्च करने के लिए आवेदक को कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा, जो इस प्रकार हैं।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्लेसमेंट डाटा सर्च करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- जिसके बाद आवेदक के समक्ष होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर आवेदक को प्लेसमेंट का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आवेदक को यहां पर टाइप में pmkvy सिलेक्ट करना है। तथा अपने राज्य को भी सिलेक्ट करना है।
- जिसके बाद आवेदक के समक्ष प्लेसमेंट की सारी जानकारी ओपन हो जायेगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण केंद्र ढूंढने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण केंद्र ढूंढने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण केन्द्र ढूंढने के लिए सर्वप्रथम इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
- जब आवेदक वेबसाइट ओपन करेंगे, तो आवेदक के समक्ष होम पेज ओपन हो जाएगा।
- उस होम पेज पर आवेदक को फाइंड ए ट्रेनिंग सेंटर का विकल्प नजर आएगा। जिस पर आवेदक को क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक के समक्ष एक नया पेज ओपन होगा।
- इस नये पेज पर आपको 3 विकल्प जिनमें सर्च बाय सेक्टर, सर्च बाय जॉब रोल्स, सर्च बाय लोकेशन नजर आएंगे। जिसमें से किसी एक का चयन कर उस पर आवेदक को क्लिक करना होगा। एवं उसमें पूछी गयी सारी जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक के समक्ष ट्रेनिंग सेंटर सम्बंधित जानकारी ओपन हो जायेगी। जिसमें आवेदक अपना ट्रेनिंग सेंटर तलाश कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में नोटिस देखने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में नोटिस देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- आवेदक को सर्वप्रथम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी होंगी।
- होम पेज ओपन होने पर इस पेज पर आवेदक को नोटिस का ऑप्शन नजर आएगा। आवेदक को इस नोटिस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक को साल एवं महीने का चयन करना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक को सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक के समक्ष स्क्रीन पर समस्त जानकारियां आ जाएंगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में डैश बोर्ड देखने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- आवेदक को सर्वप्रथम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी होगी।
- होम पेज ओपन होने पर इस पेज पर आवेदक को PMKVY Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदक के समक्ष एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आवेदक को अपने राज्य का चयन करना होगा।
- अब संबंधित जानकारी आवेदन के समक्ष स्क्रीन पर आ जाएगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में टारगेट एलोकेशन देखने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में टारगेट एलोकेशन देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- आवेदक को सर्वप्रथम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी होगी।
- होम पेज ओपन होने पर आवेदक को टारगेट एलोकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदक को Reallocation के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदक के समक्ष एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आवेदक को सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा।
- अब आवेदक को पूँछी गयी सारी जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
- इसके बाद आवेदक के समक्ष स्क्रीन पर सम्बंधित जानकारी आ जाएगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में जॉब रोल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में जॉब रोल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- आवेदक को सर्वप्रथम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- होम पेज ओपन हो जाने के बाद आवेदक को कैंडिडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक के समक्ष एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आवेदक जॉब रोल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ट्रेनिंग पार्टनर लिस्ट देखने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ट्रेनिंग पार्टनर लिस्ट देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- आवेदक को सर्वप्रथम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- होम पेज ओपन हो जाने के बाद आवेदक को ट्रेनिंग प्रोवाइडर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक के समक्ष एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आवेदक ट्रेनिंग पार्टनर लिस्ट देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑपरेशनल क्वेरीज दर्ज करने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑपरेशनल क्वेरीज दर्ज करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- आवेदक को सर्वप्रथम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- होम पेज ओपन हो जाने के बाद आवेदक को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑपरेशनल क्वेरीज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक के समक्ष एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें पूछी गयी समस्त जानकारी जैसे कि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि दर्ज करनी होंगी।
- अब आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आवेदक का ऑपरेशनल क्वेरीज दर्ज हो जाएगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आखिरी तारीख
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने की कोई भी आखिरी तारीख नहीं है। सरकार द्वारा समय-समय पर इसमें आवेदन करने के लिए अवसर प्रदान किये जाते हैं। कोई भी आवेदक इसमें कभी भी आवेदन कर सकता है। वैसे इसमें आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का हेल्प लाइन नंबर
केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर- 08800055555 एवं 1800-123-9623 जारी किया है। इस नंबर पर मिस काल करके आप अपने मोबाइल पर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावां अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई परेशानी आ रही हो, तो भी आप इस नंबर पर काल कर सकते हैं। इसमें आपको पूरी सहायता मिलेगी।
निष्कर्ष
हमने अपने इस आर्टिकल क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) 4.0 (2023) के बारे में समस्त जानकारियां बतायीं हैं। हम आशा करते हैं कि, आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा। और आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद भी आया होगा।साथ ही आप भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारी के द्वारा फायदा उठा सकते हैं।