देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना जिसे पीएम कौशल सम्मान योजना के तौर पर भी जाना जाता है, को शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत 4 साल के लिए 3 लाख रूपये तक का कोलेट्रल मुफ्त लोन दिया जाता है। जिसका वार्षिक ब्याज दर 5% है।
यह योजना MSME के अंतर्गत शुरू की गयी है। पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिये से सरकार द्वारा पारंपरिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना के जरिये 18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ होगा। वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ ही आवेदकों को आधुनिक ट्रेनिंग भी दी जायेगी। और डिजिटल ट्रांजेक्शन, स्किल ट्रेनिंग, मार्केट लिंकेज सपोर्ट करने पर इंसेंटिव जैसे लाभ प्रदान किए जाते हैं।
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के अंतर्गत आवेदन के ऑनलाइन सत्यापन एवं अप्रूवल के बाद आवेदकों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत विश्वकर्मा के रूप में रजिस्टर किया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
किसने शुरु की | भारत सरकार ने |
कब शुरू हुई | 17 सितम्बर 2023 को |
लाभार्थी | देश के शहरी एवं ग्रामीण शिल्पकार एवं कारीगर। |
उद्देश्य | विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना। |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in |
योजना का लाभ | 5% ब्याज दर पर 3 लाख रूपये तक का लोन, ट्रेनिंग सुविधा इत्यादि। |
हेल्प लाइन नंबर | 18002677777, 17923 |
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना-2023
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गयी है। पीएम विश्वकर्मा योजना को पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के जरिये विश्वकर्मा समुदाय से सम्बन्ध रखने वाले सभी लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अगले 5 वर्ष तक 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे। जिससे देश भर में लगभग 30 लाख पारंपरिक परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 18 तरह के विभिन्न कार्यों में लगे लोगों को शामिल किया जाएगा।
इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को टूल किट खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकार द्वारा ट्रेनिंग भी दी जायेगी। ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थियों को प्रतिदिन 5 सौ रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जायेगी। इस योजना के माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय के लोगों की बेरोजगारी दर कम करने एवं रोजगार दर बढ़ाने में मदद मिलेगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलेगा 3 लाख तक का लोन
इस योजना के माध्यम से खुद का कारोबार शुरू करने के लिए 3 लाख तक का लोन दिया जाएगा। बशर्ते उस लाभार्थी के पास कोई पारंपरिक कौशल होना चाहिए। यह लोन लाभार्थी को 2 किस्तों में दिया जाएगा। योजना के पहले चरण में कारोबार शुरू करने के लिए 1 लाख रूपये का लोन दिया जाता है।
इसके बाद कारोबार का विस्तार करने के लिए दूसरे चरण में 2 लाख रूपये तक का लोन दिया जाएगा। इस लोन को कोलेट्रल फ्री क्रेडिट सपोर्ट एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट के माध्यम से मान्यता दी जायेगी। यह लोन केवल 5% की ब्याज दर पर मिलेगा। साथ ही लाभार्थी को 8% की सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी। जिसका अग्रिम भुगतान MSME द्वारा बैंकों को किया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना का उदेश्य
भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिससे वह अपने कौशल से बनाई गयी वस्तुओं और सेवाओं को ठीक से मार्केट में पहुंचा सके।
इस योजना के जरिये लाभार्थी को टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा 5% की ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन 2 किस्तों में दिया जाएगा। जिससे शिल्पकार एवं कारीगरों की आर्थिक सहायता कर उनके जीवन स्तर को और शानदार बनाया जा सके, एवं उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके। और भारत की पारंपरिक शिल्प की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन हो सके।
पीएम विश्वकर्मा योजना-2023 के अंतर्गत इन लोगों को मिलेगा लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से भारत के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शिल्पकारों एवं कारीगरों को सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यवसाय को शामिल किया गया है। जो इस प्रकार हैं। .
लोहा /धातु/पत्थर से संबंधित .
- लोहार
- हथौड़ा और टूल किट निर्माता
- ताला बनाने वाले
- अस्त्र बनाने वाले
- पत्थर तोड़ने वाले
- मूर्तिकार
लकड़ी से संबंधित
- नाव बनाने वाले
- बढ़ई
सोना-चांदी से संबंधित
- सोनार
निर्माण कार्य से संबंधित
- राज मिस्त्री
मिटटी के कार्य से संबंधित
- कुम्हार
चमड़ा कार्य से संबंधित
- मोची/ जूता कारीगर
अन्य कार्यों से संबंधित
- टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
- धोबी
- दर्जी
- मछली का जाल बनाने वाला
- नाई
- माला बनाने वाला
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश में शिल्पकारों एवं कामगारों को काफी लाभ मिलेंगे। जो इस प्रकार हैं।
- पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इस योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को ट्रेनिंग दी जायेगी, जो स्वयं का कारोबार करना चाहते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रमाणपत्र एवं पीएम विश्वकर्मा आईडी कार्ड भी दिया जाएगा। जिससे की लाभार्थियों की पहचान की जा सके।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों पर ट्रेनिंग दी जायेगी।
- 5 से 7 दिन का बेसिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद लाभार्थियों को प्रतिदिन 500/- रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। यह राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जायेगी।
- इसके अलावा इच्छुक लोग 15 दिन की एडवांस ट्रेनिंग के लिए भी आवेदन कर सकतेहैं। प्रशिक्षण की अवधि के दौरान निः शुल्क भोजन एवं रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
- इस योजना के अंतर्गत 15 हजार रूपये का टुल किट प्रोत्साहन के तौर पर प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र आवेदकों को कोलेट्रल फ्री एंटरप्राइज डेवलेपमेंट लोन भी दिया जाएगा। जो कि, 2 किस्तों में दिया मिलेगा। पहला 1 लाख रूपये जो कि, 18 महीनों के पुर्नभुगतान पर दिया जाएगा। इसके अलावां 2 लाख रूपये तक का लोन 30 महीने के पुर्नभुगतान के लिए दिया जाएगा।
- इसके लिए नेशनल कमेटी फॉर मार्केटिंग क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग एंड प्रमोशन, ट्रेड फेयर में विज्ञापन, पैकेजिंग, और ऑनलाइन मार्केटिंग सुविधाओं जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
- इस योजना के जरिये से आर्थिक सहायता व् ट्रेनिंग प्राप्त कर बेरोजगारी की दर में कमी आएगी और रोजगार की दर में वृद्धि होगी।
- इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग का लाभ प्राप्त कर विश्वकर्मा समुदाय के लोग अच्छा पैसा कमा सकेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अनिवार्य पात्रता
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अनिवार्य पात्रता इस प्रकार है।
- इस योजना का लाभ केवल भारत के स्थाई नागरिकों को ही मिलेगा।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- इस योजना में विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 जातियां आवेदन करने के लिए पात्र होंगीं।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को इस योजना में शामिल 18 ट्रेड में से किसी एक से जुड़ा होना आवश्यक है।
- किसी भी सरकारी सेवा में कार्यरत आवेदक और उसके परिवार के सदस्य (पति-पत्नी एवं उसके अविवाहित बच्चे) इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
- राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार की किसी क्रेडिट आधारित योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- आवेदक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
- इस योजना के लिए परिवार का केवल एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के आवश्यक दस्तावेज
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम विश्वकर्मा योजना में कैसे करें आवेदन
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इस योजना के अंतर्गत पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपको पीएम विश्वकर्मा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके समक्ष वेबसाइट पर होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको How to Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके समक्ष एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जानकारियां दी गयी होंगी। उनको आपको ध्यान से पढ़ना होगा।
- इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड का सत्यापन करना होगा।
- अब आपके समक्ष रजिस्ट्रेशन फ़ार्म खुल जाएगा। आपको रजिस्ट्रेशन फ़ार्म में पूछी जा रही सभी जानकारियां सही -सही दर्ज करनी होंगी।
- इसके पश्चात आपको फ़ार्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- सारी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपकी पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना का हेल्पलाइन नंबर
भारत सरकार द्वारा लांच की गयी पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस योजना का हेल्प लाइन नंबर -18002677777, 17923 है। इस नंबर पर कॉल करके आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावां इस योजना के संबंध में अगर आपको कोई परेशानी आ रही है, तो भी आप उक्त नम्बरों पर काल कर सकते हैं। इससे आपको पूरी सहायता मिलेगी।
निष्कर्ष
हमने अपने इस आर्टिकल “क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना, मिलेगा बिना गारंटी के 3 लाख तक का लोन” में इस योजना से संबंधित सारी जानकारी अपने इस आर्टिकल में बताई है। हम आशा करते हैं कि, आपने हमारा यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ा होगा। और आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। अगर आपभी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारियों को पढ़कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।