Business Idea: 1 लाख रुपये इन्वेस्ट कर कमाएँ महीने के 50 हजार, गर्मियों में हो जायेंगे मालामाल

इन दिनों अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहें हैं तो, आइस क्यूब की फैक्ट्री गर्मियों के मौसम में लगा सकते हैं। आइस क्यूब की गर्मियों के मौसम में काफी डिमांड होती है। 

आइस क्यूब का गर्मी में गाँव हो या शहर, दुकान से लेकर शादियों तक सब जगह इसका बहुत उपयोग होता है। इसे में आप अच्छी कमाई आइस क्यूब बनाने वाली फैक्ट्री लगाकर कर सकते हैं।

आवश्यक नहीं की आप शहरी क्षेत्रों में ही फैक्ट्री लगायें। इसको आप अपने गाँव में भी लगवा सकते है। क्योंकि इन दिनों आइसक्यूब की डिमांड गांवों में भी काफी है।

 फैक्ट्री लगवाने हेतु प्रशासनिक कार्यालय में कराना होगा पंजीकरण 

आपको अपने निकटतम प्रशासनिक कार्यालय में आइसक्यूब की फैक्ट्री के बिजनेस को शुरू करने के लिए  पंजीकरण कराना पड़ेगा। फिर एक फ्रीजर की आवश्यकता इस आइसक्यूब की फैक्ट्री को शुरू करने के लिए पड़ेगी।

बर्फ को जमाने के लिए फ्रीजर की आवश्यकता पड़ती है। आप अलग-अलग डिजाईन में भी बर्फ को तैयार कर सकते हैं। यह तरीका कस्टमर को लुभाने में सहायक होगा।

1 लाख में शुरू होगा यह बिजनेस

आपको प्रारंभ में 1 लाख रूपये इस बिजनेस को शुरू करने के लिए खर्च करने पड़ेंगे। आपको डीप फ्रीजर खरीदना पड़ेगा। जिसका मूल्य 50 हजार से शुरू होता है। इसमें आपको कुछ अन्य उपकरण भी खरीदने पड़ेंगे।

 फिर आपका बिजनेस जैसे-जैसे उन्नति करता जाये, आवश्यकतानुसार उपकरण खरीदते रहें। वैसे थोडा रिसर्च आइस क्यूब बनाने के बिजनेस में उतरने से पूर्व अवश्य कर लें। एवं आप अपने प्रोडक्ट को सरलता से बेचने के लिए मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।

प्रत्येक माह लगभग 50 हजार तक होगी कमाई

आप इस बिजनेस से प्रारंभ में 1 लाख रूपये खर्च कर प्रत्येक माह 30 हजार तक कमा सकते हैं। एवं 50 हजार रूपये तक विवाह के सीजन में बढती डिमांड से कमा सकते हैं। आमतौर पर बर्फ बेचने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नही होती है।

जिस क्षेत्र में आपकी फैक्ट्री होगी, वहां के खरीददार स्वयं आयेंगे। आप होटल्स,रेस्टोरेंट, आइसक्रीम शाप, सब्जी बेचने वाले व् फल को स्टोर करने वाले को अपने बर्फ को बेंच सकते हैं।

आपको लोगों को अपनी आइस फैक्ट्री के संबंध में जानकारी देनी होगी। आप पोस्टर छपवाकर उसे चस्पा कर या बांटकर ये काम आसानी से कर सकते हैं। जिससे सरलता से खरीददार आप तक पहुँच सकें। इससे आपका बिजनेस चलने लगेगा।

Leave a Comment